छोटी इलायची में गिरावट जारी, 825 रुपए प्रति किलो बिकी

दो माह में 7 एमएम 300 रुपए किलो टूटी

जयपुर, 18 मई। छोटी इलायची के भावों में इन दिनों निरंतर गिरावट का रुख बना हुआ है। दो माह के अंतराल में गायत्री ब्रांड छोटी इलायची में करीब 300 रुपए प्रति किलो निकल चुके हैं। जयपुर किराना एंड ड्राई फ्रूट मार्केट में हाजिर छोटी इलायची 7 एमएम का भाव बुधवार को 825 रुपए प्रति किलो बोला गया। उत्पादन केन्द्रों पर विभिन्न नीलामियों में छोटी इलायची की आवक बढ़ने के समाचार हैं। आवक की तुलना में बिक्री सुस्त होने से इसकी कीमतों में फिलहाल मंदी का रुख देखा जा रहा है। उत्तर भारत में तेज गर्मी के चलते छोटी इलायची का उठाव अपेक्षाकृत कमजोर चल रहा है। इस बीच ग्वाटेमाला में उत्पादन कमजोर होने तथा भारतीय छोटी इलायची की कीमत आकर्षक बनी होने के कारण निर्यातकों की गतिविधियां मजबूत रहने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि कंटेनर्स का अभाव बना हुआ है तथा समुद्री ढुलाई की लागत काफी ऊंची होने के कारण निर्यात प्रभावित होने की आशंका भी बनी हुई है। भारतीय मसाला बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021-22 के आरंभिक नौ माह की अवधि में छोटी इलायची का निर्यात 68 फीसदी उछलकर 7337 टन पर पहुंच गया। इससे करीब 1005 करोड़ रुपए की आय हुई। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले यह आय 39 प्रतिशत अधिक है।