स्टेडिक्टेड डॉट कॉम ने तैयार किए लर्निंग डायग्नोस्टिक टैस्ट

निशांत एवं मृदुल ने बनाई बच्चों की योग्यता जांचने की स्मार्ट वेबसाइट

जयपुर, 4 मार्च। कक्षा 8 से 10वीं के बच्चों की साइंस और मैथेमेटिक्स में उनकी योग्यताओं को परखने के लिए स्टेडिक्टेड डॉट कॉम ने लर्निंग डायग्नोस्टिक टैस्ट तैयार किया है। यह टैस्ट कुछ दिलचस्प सवालों के जरिये बच्चे की एबिलिटीज का जायजा लेता है। बिट्स पिलानी से बीटैक् निशांत शर्मा एवं आईआईएम उदयपुर से एमबीए मृदुल शर्मा ने कहा कि यदि बच्चा छोटी उम्र से ही इस पर ध्यान देने लग जाए कि वह क्या कर सकता है और क्या नहीं, तो वह आने वाली किसी भी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को महज मार्क्स एवं रैंक्स में नहीं तोलते, बल्कि उनकी स्वयं की योग्यता पर काम करवाकर उन्हें बेहतर बनाने पर फोकस करते हैं। कंपनी द्वारा रिपोर्ट तैयार करने के बाद कोई भी छात्र परीक्षाओं के लिए एक स्मार्ट प्लान बना सकता है। जिन टॉपिक्स में वह अच्छा है, उनका अभ्यास कर सकता है। और जिनमें कमजोर है उनमें टीचर, परिवार या ऑनलाइन रिसोर्सेज से मदद ले सकता है। इस रिपोर्ट को स्टेडिक्टेड डॉट कॉम वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।

शर्मा बंधुओं ने बताया कि स्कूल और कोचिंग के लिए टीचर प्रॉडक्ट भी तैयार किए गए हैं, जिससे वे अपने एक विद्यार्थी पर ध्यान दे सकते हैं। लगातार बदलते शिक्षा के क्षेत्र में तभी सुधार हो सकता है जब शिक्षक और छात्र को ध्यान में रखते हुए समस्या का समाधान निकाला जाए। उन्होंने कहा कि यदि हम 5000 बच्चों एवं 100 शिक्षकों की परेशानी का भी हल ढूंढ पाए तो हम खुद को सफल मानेंगे। कंपनी क्वांटिटी की बजाए क्वालिटी को महत्व देगी, ऐसा हमारा ध्येय है।