कोरोनाकाल में बढ़ी सौंठ की डिमांड, तेजी के आसार

होलसेल में 200 रुपए, रिटेल में 400 रुपए प्रति किलो तक बिकी

जयपुर, 23 अप्रैल। कैरी फॉरवर्ड स्टॉक नगण्य होने तथा पाइपलाइन खाली होने से स्थानीय किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में सौंठ की कीमतों में मंदी के आसार नहीं हैं। किराना बाजार में साबुत बढ़िया सौंठ होलसेल में 200 रुपए प्रति किलो के आसपास बिक रही है। रिटेल में इसके भाव 300 से 400 रुपए प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित कोशिकी एंटरप्राइजेज के नरेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि मंडियों में नई सौंठ मार्च अप्रैल में ही आती है। वर्तमान में इसकी आवक लगभग समाप्ति की ओर है। इस बीच कोरोनाकाल में सौंठ की डिमांड अधिक देखी जा रही है। लिहाजा कहा जा सकता है कि सौंठ में 50 से 75 रुपए प्रति किलो की तेजी संभावित है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले करीब एक माह से भारतीय सौंठ के भाव 4.29 डॉलर प्रति किलो पर बने हुए हैं। मसाला बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 के आरंभिक छह महीनों में देश से 210.35 करोड़ रुपए कीमत की 23 हजार 700 टन सौंठ का निर्यात हुआ है। मात्रा के आधार पर पिछले साल के मुकाबले सौंठ का निर्यात 86 प्रतिशत अधिक है।