मंडियों में आवक घटी, गेहूं 50 रुपए महंगा

बिकवाली दबाव से मूंग व दाल के भाव गिरे

जयपुर। राज्य की मंडियों में इन दिनों गेहूं की आवक घटकर 50 फीसदी से भी कम रह गई है। यही कारण है कि दड़ा गेहूं एक सप्ताह के दौरान 50 रुपए उछल गया है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं के भाव 1780 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। मित्तल ब्रांड दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि आटा, मैदा व सूजी की लिवाली के चलते भी गेहूं में तेजी को बल मिल रहा है। मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीदी पर राज्य सरकार द्वारा 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिए जाने से कुछ काश्तकार एमपी में गेहूं बेच रहे हैं। जौ के भाव भी मजबूत बने हुए हैं।

रुद्र एंटरप्राईजेज के चन्द्रभान के अनुसार वर्तमान में लूज जौ की कीमतें 1360 से 1415 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही हैं। दूसरी ओर बिकवाली दबाव के चलते मूंग व इसकी दाल में गिरावट का रुख रहा। साबुत मूंग के भाव 200 रुपए नीचे आकर 5000 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। स्टॉकिस्टों के पीछे हटने से मिल डिलीवरी चना और मंदा होकर 3500 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) नमस्कार 1141, सारथी 1021 रुपए। बेसन (50 किलो) लकड़ाजी 2400, सारथी 2300 रुपए। अरावली 1175 रुपए प्रति 25 किलो।अजवायन मधुबाला 150, जीरा (279) 200, मधुबाला पोस्तदाना 450, पोहा-लाल गणेश 44, मधुबाला 45 रुपए प्रति किलो। ग्वाला डायमंड 1850,महाराजा सुपर 1910, महाराजा मोहन भोग 1860, महाराजा राजभोग 1760 रुपए प्रति क्विंटल।