बिकवाली दबाव से बिनौला खल में जोरदार गिरावट

मस्टर्ड डीओसी का उठाव नहीं, सरसों खल 1800 रुपए बिकी

जयपुर। ग्राहकी नहीं होने तथा निरंतर बिकवाली दबाव के चलते स्थानीय कैटलफीड मार्केट में जोरदार गिरावट देखी जा रही है। बिनौला खल के भाव लगातार टूटने से शुक्रवार को 1400 से 1550 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि तिल पपड़ी एवं डली में भी 100 से 125 रुपए निकल गए। इनके भाव क्रमश: 2125 रुपए तथा 2850 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। कोलकाता में नई बंगाल तिल्ली जून में आएगी। इस कारण भी तिल पपड़ी व डली में मंदी का रुख बना हुआ है।

उधर कांडला पोर्ट पर मस्टर्ड डीओसी का उठाव कमजोर बताया जा रहा है। पोर्ट पर डीओसी घटकर 15400 रुपए प्रति क्विंटल बेची जा रही थी। तेल मिलों की बिकवाली से सरसों खल प्लांट 30 रुपए मंदी होकर 1790 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमी। ब्रोकर सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि सरसों सीड में लगातार गिरावट के कारण भी सरसों खल में नरमी को बल मिल रहा है। डीओआरबी पाउडर 720 रुपए तथा राइसब्रान 14 प्रतिशत के भाव 1425 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे थे। भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 1850, महाराजा सुपर 1910, महाराजा मोहन भोग 1860, महाराजा राजभोग 1760 रुपए प्रति क्विंटल।