कीमतें उछलने से मंडियों में बढ़ी सरसों की दैनिक आवक

डेढ़ सप्ताह में आई 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी

जयपुर 13 सितंबर। सरसों सीड की कीमतें बढ़ने के साथ ही उत्पादक मंडियों में सरसों की आवक में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। तीन-चार दिन पहले तक मंडियों में रोजाना सवा लाख बोरी सरसों की आवक हो रही थी, जो कि अचानक बढ़कर अब पौने दो लाख बोरी प्रतिदिन हो गई है। मरुधर ट्रेडिंग एजेंसी के अनिल चतर ने बताया कि एक-डेढ़ सप्ताह के दौरान सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 200 रुपए उछलकर वर्तमान में 4400 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गई है। भाव ज्यादा मिलने से किसान मंडियों में फिर से माल लाने लगा है। सरसों खल में तेजी आने से भी सरसों में मजबूती को बल मिल रहा है। जयपुर मंडी में सरसों खल प्लांट 100 रुपए बढ़कर 1975 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। गौरतलब है कि देश में इस साल 65 से 67 लाख टन सरसों का उत्पादन हुआ था। इसमें से अभी भी करीब 10 से 12 लाख टन सरसों किसानों एवं व्यापारियों के पास स्टॉक में पड़ी है। ब्रांडेड देशी घी में मजबूती का रुख देखा जा रहा है।