डिमांड निकलने से गुड़ 250 रुपए प्रति क्विंटल महंगा

कोरोना के चलते महाराष्ट्र की मंडियों में नए गुड़ का उत्पादन नहीं

जयपुर, 1 जूनउत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर एवं आसपास की मंडियों में गुड़ का उत्पादन इन दिनों पूरी तरह बंद हो चुका है। ऑफ सीजन होने की वजह से उत्पादक मंडियों में गुड़ की आवक भी कमजोर है। अलबत्ता ग्राहकी निकलने से गुड़ के भावों में करीब 250 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। सूरजपोल मंडी में महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के चलते महाराष्ट्र की मंडियों में नए गुड़ का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है। इस कारण भी गुड़ की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में मंरगलवार को गुड़ लड्डू 3700 से 3900 रुपए तथा ढैया गुड़ 3500 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बिकने की खबर है। अल्कोहल निर्माताओं की मांग आने से रसकट गुड़ भी 150 रुपए महंगा हो गया है। इसके भाव यहां 2800 से 2950 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। इस बीच चीनी के भावों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। इसके थोक भाव 3550 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड पर लगभग स्थिर बने हुए हैं। उधर केन्द्र सरकार ने जून माह के लिए 22 लाख टन चीनी का कोटा जारी कर दिया है। मई में भी 22 लाख टन ही जारी किया गया था। मई में कोरोना कर्फ्यू में काफी सख्ती रहने से चीनी की मांग काफी कमजोर रही। परिणामस्वरूप चीनी मिलों के पास बड़ी मात्रा में मई का चीनी कोटा बचा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।