डिमांड नहीं, मिल्क पाउडर 25 रुपए किलो टूटा

जयपुर, 21 अप्रैल। खाने के तेलों में इन दिनों जहां निरंतर तेजी का रुख बना हुआ है, वहीं देशी घी की डिमांड सीमित होने से ब्रांडेड घी के भाव लगातार टूट रहे हैं। कोविड के चलते सरकार द्वारा विवाह समारोह में लोगों की संख्या 50 तक सीमित किए जाने से घी, मिल्क पाउडर आदि की उपभोक्ता मांग 20 फीसदी भी नहीं है। स्किम्ड् मिल्क पाउडर (एसएमपी) दो सप्ताह के दौरान 25 रुपए प्रति किलो तक सस्ता हो गया है। आइसक्रीम निर्माताओं की डिमांड भी मिल्क पाउडर में सीमित रह गई है। कारोबारी विवेक रावत ने बताया कि वर्तमान में कृष्णा एसएमपी 274 रुपए, नोवा 262 रुपए तथा बंगाल टाइगर 272 रुपए प्रति किलो रह गया है। इसी प्रकार कृष्णा देशी घी के भाव नीचे आकर 6105 रुपए प्रति 15 किलो पर आ थमे हैं। दूसरी ओर सरसों सीड में बुधवार को भी मजबूती देखी गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 50 रुपए उछलकर 7400 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। समर्थन पाकर एगमार्क सरसों तेल के भाव भी बढ़ गए। तेलों के समर्थन में अशोका वनस्पति घी 1835 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड पर मजबूत बेचा गया