दो माह में 1500 रुपए क्विंटल महंगी हुई बंगाल तिल्ली

उत्पादन बेपड़ता होने से राज्य की अधिकांश तिल्ली तेल इकाईयां बंद

जयपुर, 22 अप्रैल। पशु पालकों की डिमांड निकलने से स्थानीय कैटलफीड मार्केट में इन दिनों बिनौला खल में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में बिनौला खल के भाव वर्तमान में 3450 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बने हुए हैं। उधर कोलकाता में लाल तिल्ली (बंगाल तिल्ली) के भाव भी उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि इस साल बारिश कम होने से बंगाल में लाल तिल्ली की बिजाई कम हुई है। इसके अलावा लाल तिल्ली की फसल भी जून के पहले सप्ताह में आने की बजाए अब अंतिम सप्ताह में आने के समाचार मिल रहे हैं। वैद ने कहा कि दो माह के दौरान लाल तिल्ली करीब 1500 रुपए प्रति क्विंटल महंगी हो चुकी है। जयपुर मंडी में एक्स कोलकाता लाल तिल्ली के भाव 6500 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। यही कारण है कि तिल्ली तेल का उत्पादन बेपड़ता होने से राजस्थान की अधिकांश तिल्ली तेल मिलें बंद पड़ी हैं। प्रदेश में तिल्ली तेल बनाने वाली करीब 30 इकाईयां हैं। तिल्ली महंगी होने से लाल तिल पपड़ी 3450 रुपए तथा तिल डली 4800 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए हुए