बाजार भाव पर सरसों बेचेगी नेफैड

मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूशर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत

जयपुर, 31 अगस्त। सरकार के नेफैड के माध्यम से बाजार भाव पर सरसों बेचने के आदेश का मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूशर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) ने स्वागत किया है। गौरतलब है कि एसोसिएशन ने कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को पिछले दिनों पत्र लिखकर मांग की थी कि एमएसपी पर खरीदी गई हजारों टन सरसों को देश हित में बाजार मूल्य पर बिक्री किया जाए। जिसे सरकार ने मान लिया है तथा नेफैड को बाजार भाव पर सरसों बेचने के आदेश जारी कर दिए हैं। मोपा अध्यक्ष बाबूलाल डाटा ने बताया कि नेफैड के पास एमएसपी पर खरीदी गई सरसों का बंपर स्टॉक जमा है। वर्तमान में सरसों का बाजार मूल्य 3800 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है। मोपा के संयुक्त सचिव अनिल चतर ने कहा कि तिलहन को भी डीएसओ लाईसेंस से मुक्त किया जाना चाहिए, इस बाबत भी राज्य सरकार को ज्ञापन दिया था। सरकार ने तिलहन को भी शीघ्र लाईसेंस मुक्त करने का आश्वासन दिया है।