नए बिनौला की आवक शुरू, खल 100 रुपए टूटी

बंगाल तिल्ली में उछाल, चना चूरी भी मजबूत

जयपुर, 10 अक्टूबर। उत्पादक मंडियों में नए बिनौला की आवक बढ़ना शुरू हो गई है। लिहाजा बिनौला खल के भावों में नरमी का रुख देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में बिनौला खल के भाव दो-तीन दिन के अंतराल में 100 रुपए घट गए हैं। वर्तमान में बिनौला खल की कीमत 3550 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल बताई गई। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र में अगले सप्ताह से नया बिनौला आने लगेगा। इसे देखते हुए दिवाली तक बिनौला खल में 300 रुपए प्रति क्विंटल और निकल सकते हैं। उधर बंगाल तिल्ली जयपुर डिलीवरी और महंगी होकर 7500 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। अलबत्ता मक्का खल के भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बताए गए। इस बीच राजस्थान में नए तिल की आवक शुरू हो गई है। इसके थोक भाव यहां 105 रुपए प्रति किलो बोले गए। लाल तिल पपड़ी, डली एवं चूरियों में डिमांड निकलने से अच्छी तेजी दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में तिल पपड़ी 2875, डली 3950, चना चूरी 2650 तथा चना छिलका 1875 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत हो गए। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 2150, महाराजा सुपर2250, महाराजा मोहनभोग 2200,महाराजा राजभोग 2100, आशीर्वादगोल्ड 2050, एस्सार मिल्क स्पेशल2200 रुपए प्रति क्विंटल।