महाराष्ट्र की मंडियों में नई किशमिश शुरू,

ऊंझा में घटी जीरे की आवक, हालम के भाव बढ़े

जयपुर, 22 अप्रैल। उत्पादक मंडियों में इन दिनों नई सौंफ का आवक दबाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन बढ़िया क्वालिटी की ग्रीन सौंफ की आमदनी कम है। लालसोट व निवाई आदि मंडियों में लूज सौंफ के भाव 80 से 110 रुपए, जबकि मशीनक्लीन सौंफ 95 से 150 रुपए प्रति किलो थोक में बिकने की खबर है। इस बीच उत्पादन केन्द्रों पर आवक घटने से जीरे की कीमतों में मजबूती के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। ऊंझा मंडी में जीरे की दैनिक आवक 25 फीसदी घटने के समाचार हैं। राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर लाइन में जीरे की नई फसल प्रारंभ हो गई है। उधर महाराष्ट्र की सोलापुर, सांगली, पंडरपुर एवं बीजापुर आदि मंडियों में नई किशमिश आना प्रारंभ हो गई है। नया माल आने से किशमिश के भाव लगभग 50 रुपए प्रति किलो टूट गए हैं। जयपुर मंडी में किशमिश के थोक भाव 180 से 240 रुपए प्रति किलो पर नरम बोले जा रहे हैं। मेथी में एकतरफा तेजी आने के बाद सोमवार को 100 से 150 रुपए निकल गए। जयपुर मंडी में शॉरेटैक्स मेथी 5100 रुपए प्रति क्विंटल बोली गई। ब्रोकर पारुल चाचान ने बताया कि मेथी की पैदावार कम है, लिहाजा मेथी के इस साल नए भाव बन सकते हैं। इसी प्रकार हालम एक सप्ताह के अंतराल में 500 रुपए उछल गया है। वर्तमान में इसके भाव 4600 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोले जा रहे हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 125, मिर्च145, धनिया 125 रुपए प्रति किलो। आटा (50 किलो) संस्कार 1220,नमस्कार 1271, सारथी 1221 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2850 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1450 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 220, मधुबाला पोस्तदाना 650, मधुबाला लौंग 675,पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला 45 रुपए प्रति किलो।