पश्चिम बंगाल में लाल तिल्ली का स्टॉक नगण्य

राजस्थान की अधिकांश तेल मिलों में उत्पादन बंद

जयपुर, 13 अप्रैल। स्टॉक तंगी के चलते इन दिनों लाल तिल्ली (बंगाल तिल्ली) की कीमतें काफी ऊंची बनी हुई हैं। पश्चिम बंगाल में नई लाल तिल्ली जून में आएगी। वर्तमान में स्टॉक नहीं होने से इसके भाव 100 रुपए प्रति किलो से ऊपर चल रहे हैं। यही कारण है कि बंगाल तिल्ली की उपलब्धता नहीं होने से राजस्थान में अधिकांश तेल मिलें बंद पड़ी हुई हैं। जयपुर मंडी में लाल तिल पपड़ी 4300 रूपए तथा डली 6100 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली जा रही है। बिनौला खल के भाव गुरुवार को यहां 3300 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल बताए गए। चांदपोल मंडी स्थित सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि बिनौला खल वायदा में सटोरिया लिवाली के कारण एनसीडैक्स पर भी मामूली उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सप्लाई एवं डिमांड को देखते हुए बिनौला खल में लंबी तेजी-मंदी के आसार नहीं हैं। बिनौला खल में मजबूती बनी रहने से ब्रांडेड पशु आहार के भावों में भी मामूली मजबूती देखी जा रही है। एक ओर जहां कपास की खेती करने वाले किसानों के लिए ये अच्छी खबर है, वहीं दूसरी ओर पशु पालकों के लिए भी अचछी खबर है। पिछले साल में आई तेजी के मुकाबले इस वर्ष बिनौला खल के भाव नीचे बने हुए हैं। गत वर्ष बिनौला खल 3900 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक गई थी। राजस्थान के गोलूवाला, पदमपुर, रायसिंहनगर, विजयनगर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, श्रीगंगानगर एवं रावतसर में बिनौला खल की खपत ज्यादा होती है।