एक जनवरी से बदल रहा है आपके क्रेडिट व डेबिट कार्ड से जुड़ा यह नियम

नियम के मुताबिक अब मर्चेंट वेबसाइट एवं एप आपके कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर सकेंगे

जिन मर्चेंट वेबसाईट या एप पर कार्ड की डिटेल अभी तक स्टोर है, वहां से ये डिलीट हो जाएगी

जयपुर, 16 दिसंबर (ब्यूरो रिपोर्ट)एक जनवरी 2022 से क्रेडिट-डेबिट कार्ड के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट के तरीके में बदलाव आने वाला है। इसकी वजह है कि 1 जनवरी से आरबीआई का एक नया नियम लागू हो रहा है। इस नियम के मुताबिक अब मर्चेंट वेबसाइट एवं एप आपके कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा जिन मर्चेंट वेबसाईट या एप पर आपके कार्ड की डिटेल अभी तक स्टोर है, वहां से ये डिलीट हो जाएगी।

इसका अर्थ यह हुआ कि अब यदि आप अपने डेबिट-क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहेंगे या फिर कार्ड को किसी पेमेंट एप डिजिटल पेमेंट के लिए इस्तेमाल करना चाहेंगे तो कार्ड डिटेल्स स्टोर नहीं होंगी। आपको या तो 16 डिजिट वाले डेबिट-क्रेडिट कार्ड नंबर समेत कार्ड की पूरी डिटेल डालनी होंगी। या फिर टोकनाइजेशन के विकल्प को चुनना होगा।