बिजाई रकबा घटने से धनिया 10 रुपए किलो महंगा

त्योहारी मांग से 153 रुपए बिका मगज तरबूत

जयपुर 4 नवंबर। धनिये की कीमतों में इन दिनों एकतरफा तेजी का रुख बना हुआ है। एक माह के अंतराल में धनिया करीब 10 रुपए प्रति किलो उछल चुका है। जयपुर मंडी में धनिया ईगल मशीनक्लीन थोक में 62 रुपए प्रति किलो जीएसटी अलग में व्यापार होने की खबर है। कोटा मंडी में धनिया बादामी मशीनक्लीन थोक में 59 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। ब्रोकर प्रमोद मेड़तवाल ने बताया कि इस बार बिजाई रकबा घटने की आशंका से धनिये में मजबूती का वातावरण बना हुआ है। मध्य प्रदेश एवं गुजरात में धनिये की बिजाई शुरू हो गई है, जबकि राजस्थान में बिजाई की रफ्तार दिवाली बाद बढ़ने की संभावना है। इस बीच घरेलू बाजार में धनिये की कीमत तुलनात्मक रूप से नीची होने के कारण हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2017-18 में देश से 272.74 करोड़ रुपया कीमत के 35185 टन धनिये का निर्यात हुआ। बीते वर्ष की तुलना में निर्यात 16 प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन आय सात फीसदी घट गई। जानकारों का कहना है कि यदि धनिये का बिजाई रकबा घटता है तो कीमतों को पंख लग सकते हैं। रामगंजमंडी में शनिवार को 10 हजार बोरी धनिया उतरने के समाचार हैं। उधर सूडान से आयात पड़ता महंगा होने से जयपुर मंडी में मगज तरबूत के भाव उछल गए। स्थानीय दीनानाथ की गली में थोक मगज तरबूज 20 रुपए बढ़कर आज 153 रुपए प्रति किलो बिक गया। मालीराम दिनेश कुमार के मुकेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में त्योहारी मांग बरकरार रहने से इसमें और मजबूती के संकेत हैं।