निर्यात मांग आने से ग्वार गम 200 रुपए उछला

7350 रुपए प्रति क्विंटल पहुंचा जोधपुर डिलीवरी

जयपुर, 16 दिसंबर। निर्यातकों की मांग निकलने तथा बिकवाली रुकने से स्थानीय थोक मंडियों में ग्वार व ग्वार गम की कीमतों में आज फिर से तेजी का रुख देखा गया। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 200 रुपए उछलकर सोमवार को 7350 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा। इसी प्रकार ग्वार सीड जोधपुर डिलीवरी के भाव 3900 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोले गए। अतिशय कमोडिटीज के विकास पाटनी ने बताया कि हालांकि पिछले दिनों ग्वार व ग्वार गम के भावों में काफी गिरावट आ गई थी, लेकिन अब फिर से बाजार सुधरने लगा है। देश भर की उत्पादक मंडियों में इन दिनों 50 हजार बोरी ग्वार प्रतिदिन उतरने की खबर है। पाटनी ने कहा कि इस साल उत्पादन घटने से ग्वार व ग्वार गम की कीमतों में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। हालांकि वर्तमान में ग्वार व ग्वार गम कीमतें काफी नीचे होने से स्टॉकिस्टों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कमजोर पैदावार को देखते हुए स्टॉकिस्टों को उम्मीद है कि ग्वार गम के भाव वापस से 9000 रुपए प्रति क्विंटल को पार कर सकते हैं।